जब भी हम कोई चटपटा व्यंजन बनाते है तो
हमे चटनी बनानी पड़ती है और इमली की चटनी बनाना भी एक कला है क्योंकि इसके
सही प्रकार से ना बने होने पर डिश का पूरा स्वाद ख़राब हो सकता है । यहाँ पर
इमली की चटनी बनाने की सरल विधि बताई जा रही है :
हेल्थ,फैशन,खाना खज़ाना,सरकारी नौकरी,ब्यूटी टिप्स,रिलेशनशिप,सक्सेस मंत्र,लाइफस्टाइल,चटर-पटर,फोटो धमाल
Social Media Link
Important Posts
दाल मक्खनी विधि
कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
120 ग्राम उड़द की साबुत दाल, 50 ग्राम चने की दाल, 50 ग्राम लाल राजमा, 40 ग्राम अदरक-लहसुन पेस्ट, 120 ग्राम टोमैटो प्यूरी, डेढ़ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 100 ग्राम मक्खन, 100 ग्राम क्रीम, स्वादानुसार नमक, 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ अदरक, 6-8 बीच से चीरा लगी हुई हरी मिर्च।

सामग्री :
120 ग्राम उड़द की साबुत दाल, 50 ग्राम चने की दाल, 50 ग्राम लाल राजमा, 40 ग्राम अदरक-लहसुन पेस्ट, 120 ग्राम टोमैटो प्यूरी, डेढ़ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 100 ग्राम मक्खन, 100 ग्राम क्रीम, स्वादानुसार नमक, 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ अदरक, 6-8 बीच से चीरा लगी हुई हरी मिर्च।

आलू चीला - बच्चों को परोसिये और आप भी खाइये
सामग्री :
आलू - 3 आलू मीडियम आकार के ( 250 ग्राम), हरा धनियां - 2 टेबल स्पून, बरीक कटा हुआ, तेल - 2 टेबल स्पून, नमक - 1/4 छोटी चम्मच, राई - 1/4 छोटा चम्मच, चाट मसाला - आधा छोटा चम्मच।
आलू - 3 आलू मीडियम आकार के ( 250 ग्राम), हरा धनियां - 2 टेबल स्पून, बरीक कटा हुआ, तेल - 2 टेबल स्पून, नमक - 1/4 छोटी चम्मच, राई - 1/4 छोटा चम्मच, चाट मसाला - आधा छोटा चम्मच।
स्वादिष्ट गुझियां - होली पर मेहमानों को खिलाइएं
यूं तो होली पर
घरों में कई तरह के पकवान बनाएं जाते है। लेकिन इन पकवानों में मावे की
गुझियों का बड़ा ही महत्व है। होली पर विशेष तौर पर बनाई जाने वाली ये मावे
की गुझियां होली मस्ती का आनंद दोगुना कर देती हैं। आइए जानें इसको बनाने
का तरीका...
बनाना के लाजवाब पकौड़े - ऊर्जा के साथ-साथ स्वाद का भी मजा
केले (बनाना)
खाना स्वास्थ के लिए फायदेमंद है और व्रत में तो केले खाने से काफी ऊर्जा
आसानी से मिल जाती है। अगर इस बार केले को सादा ही न खाकर इसके पकौड़े
बनाएं जाएं तो ऊर्जा के साथ-साथ स्वाद का भी मजा बढ़ सकता है। तो आइएं इस
बार हम बनाते है व्रत में खाने के लिए केले के पकौड़े...
उड़द दाल और चावल का मीठा चीला - बनाने में आसान और खाने में सुपाच्य
अगर आपको दोपहर
में हैवी खाना नहीं खाने का मन है तो आप उड़द दाल और चावले के आटे से बना
यह मीठा चीला खा सकती हैं। यह स्वादिष्ट लगता है।चीला बनाने में आसान और खाने में सुपाच्य भी होता है। इसे आप सुबह या शाम नाश्ते के तौर पर बना सकती हैं।
पोहे का ढोकला - हेल्दी एंड टेस्टी ब्रेकफास्ट
जयपुर। गुजराती ढोकला आज हर घर में स्नैक्स के रूप में खूब पसंद किया जाता
है। क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ बेहद हल्का फूड होता है।सुबह
नाश्ते में आप पोहे और दही की मदद से इसे आसानी से बना सकती हैं। इसमें
ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है और सुबह आप खाएंगी हेल्दी एंड टेस्टी
ब्रेकफास्ट।
स्पेशल बादाम कटलेट - सेहत से भरपूर ये रेसिपीज
परीक्षा के
मौसम में बच्चों के लिए बनाएं सेहत से भरपूर ये रेसिपीज। इनमें मौजूद
सामग्री उनकी याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाने में सहायक होगी।
सामग्री
बादाम
गिरी-10 से 12, मुनक्का-10 से 12, मध्यम आलू उबले हुए-2, मैश्ड पनीर-2
बड़े चम्मच, ब्रेड क्रंब्स-2 बड़े चम्मच, चाट मसाला-एक छोटा चम्मच, कसूरी
मेथी-2 बड़े चम्मच, नमक-काली मिर्च-स्वादानुसार, कॉर्नफ्लोर-3 बड़े चम्मच,
मक्खन या तेल-आवश्यकतानुसार।
ड्राई चिली गोभी फ्राई अच्छा स्टार्ट
अगर आप घर पर
कोई पार्टी ऑर्गनाइज करने की सोच रही हैं तो फिर आप स्टार्ट में बनाएं
ड्राई चिली गोभी फ्राई। यह हेल्दी के साथ टेस्टी भी है खाने में।
ड्राई
चिली गोभी फ्राई न केवल बड़ों को पसंद आएगी बल्कि बच्चे भी इसे मन से
खाएंगे। किसी घरेलू पार्टी में यह अच्छा स्टार्ट होता है। इसलिए इस बार
पार्टी में इसे जरूर बनाएं।
कुछ अलग खाने की ख्वाहिश है तो बनाएं चिली ड्राई पनीर
स्पेशल वीकेंड का प्लान कर रही हैं या सामान्य दिनों में कुछ अलग खाने की ख्वाहिश है तो बनाएं चिली ड्राई पनीर...चिली
ड्राई पनीर को आप चाहें तो बच्चों के टिफिन में भी पैक करके दे सकती हैं।
हेल्दी होने के साथ ही यह खाने में उन्हें बेहद टेस्टी लगती है।
आइए बनाते है बिना अंडे वाला ऑमलेट
जिस तरह बिना
अंडे का ऑमलेट सुनने में मज़ेदार है, उसी तरह खाने में भी लाजवाब है। यह
वेज ऑमलेट बच्चों के साथ-साथ आपको भी बहुत ही पसंद आएगा। तो आइए इस बार
बनाते है बिना अंडे वाला ऑमलेट...
सामग्री:
चावल - 1 कप, चना दाल - 1 कप, इनो -1 सैशे / 5 ग्राम, नमक - स्वादानुसार, टमाटर बारीक कटा -1/2 कप, प्याज़ बारीक कटा - 1/2 कप, हरा धनिया बारीक कटा - 2 बड़े चम्मच, हरी मिर्च बारीक कटी - 1 बड़ा चम्मच, तेल - सेकने के लिए
Subscribe to:
Comments (Atom)